फिल्म अभिनेत्री से निर्देशक बनी दिव्या खोसला कुमार को उनकी फिल्म 'यारियां' के लिए राजीव गांधी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। दिव्या इस पुरस्कार को लेने के लिए मौजूद नहीं थी और उनके माता-पिता ने यह पुरस्कार उनकी जगह ग्रहण किया।
दिव्या ने कहा, "यह मेरे लिए सम्मानजनक पल है। मेरी क्रिएटिव जर्नी यहां पर आकर ठहर नहीं जाएगी, यह आगे भी जारी रहेगी। मुझे एक महिला होने पर गर्व है। मैंने उस इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है जो पुरुष प्रधान ज्यादा है। भारतीय महिलाओं के लिए चीयर्स कीजिए जो अपने परिवार को मैनेज करती हैं।"
अभिनेत्री-फिल्म निर्देशक दिव्या खोसला के निर्देशन की पहली फिल्म 'यारियां' भले ही दर्शकों को रिझाने में असफल रही हो, लेकिन वह अब अपनी दूसरी फिल्म का निर्देशन करने जा रही हैं। दिव्या ने बताया कि उनकी अगली फिल्म की शूटिंग फरवरी, 2015 में शुरू होगी। दिव्या प्रसिद्ध फिल्म निर्माता भूषण कुमार की पत्नी हैं।
Monday, September 01, 2014 13:15 IST