अभिनेता इमरान हाशमी अभिनीत 'राजा नटवरलाल' सकारात्मक समीक्षाओं के बावजूद सिने प्रेमियों को आकर्षित करने में नाकामयाब रही और बॉक्स ऑफिस पर धराशयी हो गई।
फिल्म ने दो दिनों में मात्र 11 करोड़ रुपये कमाए। यूटीवी मोशन पिक्चर्स की 35 करोड़ रुपये के बजट वाली फिल्म शुक्रवार को देश भर में 2,000 सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई।
मल्टीमीडिया कंबाइंस के राजेश थडानी ने बताया, "पहले दो दिनों में फिल्म ने 11 करोड़ रुपयों की कमाई की। सप्ताह भर में इसे 20 करोड़ तक कमाई करनी चाहिए। "
फिल्म में निर्देशक कुणाल देशमुख और अभिनेता इमरान हाशमी की जोड़ी और पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमैमा मलिक तक की काफी आलोचना हुई।
व्यापार विशेषज्ञ कोमल नहाटा ने ट्विटर पर लिखा, "'राजा नटवरलाल' का ड्रामा मनोरंजक तो है, लेकिन रोमांस और संगीत कमजोर है। फिल्म दर्शकों को बांध नहीं पाती।"
फिल्म में इमरान और हुमैमा की जोड़ी से अलग परेश रावल और के के मेनन जैसे मंजे हुए अभिनेताओं की मौजूदगी भी अपना कमाल नहीं दिखा पाई।
Monday, September 01, 2014 15:03 IST