बिपाशा कहती हैं , "मैं नहीं समझती कि सिर्फ फिल्में ही बिपाशा बासु को डिफाइन करती हैं या यही मेरा परिचय हैं। मैं इसके अलावा भी बहुत कुछ हूँ । मैं पिछले 14 सालों से बॉलीवुड का हिस्सा हूं लेकिन मैं कतई महत्वाकान्क्षी नहीं हूं। हां मैंने अपना काम इंजॉय किया लेकिन साथ ही मैंने अपनी ज़िंदगी भी इंजॉय की और कर रही हूं । मेरे लिए मेरी आज़ादी से बढकर और कुछ नहीं। मैं जो पैसे कमा रही हूं अगर मैं इसे अभी इंजॉय नहीं करूंगी तो कब करूंगी।
जब मैंने अपने करियर की शुरूआत की थी तो शुरूआत के तीन साल तक मैंने पागलों की तरह काम किया। एक साल में 13 फिल्में मैंने की और उसका नतीजा यह हुआ कि मेरा स्वास्थ्य गिर गया।
मुझे हड्डियों की बीमारी हो गयी। इतनी सी उम्र में मैं हर दो दिन बाद बीमार पड जाती थी, तब मैंने सोचा यह क्या है । मुझे अपनी ज़िंदगी जीनी है और स्वास्थ्य से बढकर और कुछ नहीं। तब से मैंने अपनी दिन-चर्या को संतुलित करना शुरू किया और आज मैं यह बात पूरे गर्व से कह सकती हूं कि मैंने अपने जीवन को बडी ही खूबसूरती से संतुलित कर रखा है।"
बिपाशा बासु जल्द ही विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म 'क्रिएचर 3डी ' में मुख्य भूमिका निभाती नज़र आने वाली है। यह फिल्म पूरे भारत के सभी सिनेमाघरों में 12 सितंबर को रिलीज़ होगी।