अभिनेत्री आलिया भट्ट ने शाहिद कपूर के साथ एक सितंबर को अपनी नई फिल्म 'शानदार' की शूटिंग शुरू कर दी। 21 वर्षीया आलिया ने सोमवार को माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर पर लिखा, "आज 'शानदार ' का पहला दिन। मुझे शुभकामनाएं दें। एक नए खूबसूरत सफर की शुरुआत। वाह!"
फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं। इसका सह-निर्माण करण जौहर की फिल्म निर्माण कंपनी धर्मा प्रोडक्शन और फैंटम फिल्म्स मिलकर कर रहे हैं।
शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की साथ साथ यह पहली फिल्म है। अभी कुछ दिनों पहले ही शाहिद कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म 'हैदर' की शूटिंग पूरी की है। वहीं, इस साल आलिया भट्ट फिल्म 'हाइवे', '2 स्टेट्स' और 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हिनिया' में दिखाई दी हैं। इन तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है ।लोगों ने इन तीनों फिल्मों में आलिया के अभिनय को सराहा है।
आलिया इन दिनों अपनी ऑनलाइन वीडियो 'आलिया भट्ट-जीनियस ऑफ द ईयर' के लिए सुर्खियों में हैं।
Tuesday, September 02, 2014 14:43 IST