पाकिस्तानी अभिनेता-गायक फवाद खान कहते हैं कि फिलहाल उनका पूरा ध्यान फिल्मों में करियर बनाने पर है। वह 'खूबसूरत' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं।
फवाद के पाकिस्तान में लाखों प्रशंसक हैं। उन्होंने अब जिंदगी चैनल पर प्रसारित होने वाले अपने पाकिस्तानी धारावाहिक 'जिंदगी गुलजार है' से भारत में भी बहुत सारे प्रशंसक बना लिए हैं। लेकिन फिलहाल उनकी प्राथमिकता टेलीविजन नहीं है।
फवाद ने बताया, "मैं फिलहाल टेलीविजन से दूर रहना चाहूंगा। मैं जितना कर सकता था, उतना कर चुका हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं बॉलीवुड का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मुझे फिलहाल यहां जो हो रहा है, वह वास्तव में पसंद है। यहां सिनेमा और टेलीविजन के बीच का परिणय सूत्र लाजवाब है। यहां (भारत में) चीजें बदल रही हैं, लेकिन यह तो बर्फ के पहाड़ का महज एक कतरा है। यह तो शुरुआत है।"
फवाद की फिल्म 'खूबसूरत' का निर्देशन शशांक घोष ने किया है।
Wednesday, September 03, 2014 15:46 IST