मशहूर संगीतकार जोड़ी विशाल-शेखर के शेखर का कहना है कि उनका गीत 'इंडियावाले' एक 'डांस ऐन्थम' बन जाएगा। यह गीत शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' से है।
विशाल-शेखर ने रविवार को बसवानागुदी के एपीएस कॉलेज ग्राउंड में 52वें बंगलुरु गणेश उत्सव में प्रस्तुति दी। इस दौरान उन्होंने अपने सफल गीत बजाए, लेकिन जब 'इंडियावाले' गाया तो वहां मौजूद लोग झूम उठे। शेखर ने गणेश उत्सव में 'इंडियावाले' को मिली प्रतिक्रिया के बारे में कहा कि जब करीब 30,000 लोगों ने हमारे साथ हमारा गाना 'इंडियावाले' गाना शुरू किया तो हम रोमांचित हो उठे।
शेखर ने एक बयान में कहा, ''यह एक बेहद स्वप्निल अहसास है। मेरा यकीन करिए, हमारे लिए यह बहुत ही गौरव का क्षण है कि हमारा संगीत लोगों को पसंद आया और अपनी आधिकारिक रिलीज से पूर्व ही लोगों तक पहुंच गया।''
'इंडियावाले' का आधिकारिक लॉन्च तीन सितंबर को होगा।
Wednesday, September 03, 2014 15:46 IST