हाल ही में सुनील शेट्टी, जय भानुशाली और अखिल कपूर अभिनीत फिल्म 'देसी कट्टे' के म्यूजिक लॉन्च इवेंट का आयोजन किया गया था। लेकिन इस मौके पर कुछ ऐसी घटना घट गयी जिसके चलते वहां उपस्थित सभी लोग हक्के-बक्के रह गए।
दरअसल इवेंट में फिल्म के गानों के बीच अचानक अश्लील फिल्म की क्लिप चलने लगी और आनन-फानन में विडियो को बंद कराया गया। हालाँकि यह एक पब्लिसिटी स्टंट था या किसी के द्वारा किया गया भद्दा मज़ाक, ये तो नही कहा जा सकता लेकिन इसके बाद इवेंट में खलबली मच गई। हालाँकि इसका जिम्मेदार आ योजक स्थानीय तकनीकी कर्मचारी को ठहरा रहे हैं।
सूत्रों की माने तो इवेंट में अश्लील फिल्म उसी ने चलाई और जब इस बात को लेकर उससे सवाल पूछा गया, तो उस शख्स ने ऐसे रिएक्ट किया जैसे कुछ मालूम ही न हो। इतना ही नहीं उसने कुछ कमेंट करने शुरू कर दिए। यह सुनकर फिल्म के अभिनेता अखिल कपूर भड़क गए और दोनों के बीच गहमागहमी भी होने लगी। बाद में उस व्यक्ति को इवेंट से बाहर जाने के लिए कहा गया।
आनंद कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आशुतोष राणा, टिया बाजपेयी और साशा आगा भी नजर आएँगे।
Wednesday, September 03, 2014 15:46 IST