कॉमनवेल्थ ह्यूमन राइट्स इनिशिएटिव (सीएचआरआई) ने एक खुले पत्र में आग्रह किया है कि 'मर्दानी' पुलिस अधिकारियों को न दिखाई जाए, क्योंकि यह फिल्म पुलिस की 'योग्यता' के नाम पर 'हिंसा' और 'मुठभेड़ शैली' को बढ़ावा देती है।
बाल तस्करी का मुद्दा उठाने वाली फिल्म 'मर्दानी' से प्रभावित होकर बिहार के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने जिला प्रमुखों से अनुरोध किया था कि सभी पुलिस अधिकारियों को यह फिल्म दिखाने की व्यवस्था की जाए। सीएचआरआई ने हालांकि इससे अलग राय जताई है। बिहार के सीआईडी महानिरीक्षक अरविंद पांडेय ने अपने जिले के एसपी, जीआरपी एसपी और बिहार सैन्य पुलिस के कमांडेंट को निर्देश दिया था कि सभी पुलिस अधिकारियों को 'मर्दानी' दिखाई जाए।
लेकिन अब सीएचआरआई ने पांडेय को खुला पत्र लिखा है। पत्र में लिखा गया, " इसमें कोई राय नहीं कि 'मर्दानी' की शिवानी में कुछ ऐसी विशेषताएं हैं, जो हर पुलिस अधिकारी में होनी चाहिए..लेकिन हम आग्रह करते हैं कि 'मर्दानी' का पुलिसिया स्टाइल पुलिस अधिकारियों को न दिखाया जाए और हमारा सुझाव है कि इसे सार्वजनिक रूप से स्पष्ट किया जाए।"
Thursday, September 04, 2014 16:06 IST