अभिनेता विवेक ओबरॉय अब फिल्म निर्माण में हाथ आजमाना चाहते हैं । वह कहते हैं कि उनके लिए भाषा कोई बाधा नहीं है। विवेक ने एक इंटरव्यू में कहा, "हां, मैं फिल्म निर्माण को लेकर उत्साहित हूं । मैं पटकथाएं पढ़ रहा हूं और एक रचनात्मक व्यक्ति होने के नाते मेरे लिए भाषा की कोई समस्या नहीं है। मैं अलग-अलग भाषाओं में फिल्में बनाने के लिए तैयार हूं।"
विवेक आगे यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) बैनर की फिल्म 'बैंक चोर' में नजर आएंगे। उन्होंने कहा, "मैंने 'क्रिश' और 'ग्रैंड मस्ती' की सफलता के बाद चार महीने का ब्रेक लिया था, क्योंकि मैं अपने परिवार के साथ कुछ बेहतरीन समय गुजारना चाहता था। मैं अब पटकथाएं पढ़ रहा हूं और 'बैंक चोर' को लेकर उत्साहित हूं।"
Thursday, September 04, 2014 16:06 IST