'बिग बॉस' 8 की मेजबानी कर रहे सलमान खान हाल ही में अपने शो के आगामी सीजन के मुहूरत शॉट के लिए एक कॉलेज में गए थे। वहीं पर अनिल भी अपने टीवी शो '24' के फिल्मांकन के लिए मौजूद थे।
मुंबई के ही एक कॉलेज को '24' के निर्माता बेहद भाग्यशाली समझते हैं। इसी लिए वह अपने शो को वहीं फिल्मा रहे थे। वहीं सलमान खान भी अपने शो 'बिग बॉस' के लिय वहीं पहुंच गए।
Thursday, September 04, 2014 16:06 IST