हाल ही में फिटनेस के दो दीवाने और पूर्व सह-कलाकार जॉन अब्राहम और नरगिस फाखरी एक इवेंट में इकट्ठे हो गए जहाँ दोनों का फिटनेस के लिए क्रेज देखने वाला था। यह इवेंट थी एक फिटनेस स्टोर की लॉन्चिंग।
इस मौके पर उपथित जॉन ने जब नर्गिस को पुशअप्स में उन्हें हराने के लिए चुनौती दी तो नर्गिस ने भी इस चुनौती को स्वीकार कर लिया। फिर दोनों ने जमकर पुसप्स लगाए। नतीजा तो खैर वही हुआ जो होना था। सिर्फ पुशअप्स ही नहीं नर्गिस ने इस मौके पर अपने डांसिंग स्किल्स भी दिखाए।
इस मौके पर जॉन अब्राहम और नर्गिस ने लोगों को फिटनेस के मामले में सचेत रहने के लिए कहा। यही नही एक लेन्समैन ने भी अपना दमखम आजमाते हुए पुशअप्स किये। हालाँकि इस मामले में यह महाशय थोड़े कमजोर ही निकले।
Thursday, September 04, 2014 16:06 IST