राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बुधवार को राष्ट्रपति भवन में प्रणब मुखर्जी और उनकी पत्नी से मिली। प्रियंका अपनी फिल्म 'मेरी कॉम' के प्रोमोशन के लिए दो दिनों के लिए दिल्ली में थी।
32 वर्षीय अभिनेत्री प्रियंका ने बुधवार को टोरंटो के लिए फ्लाइट पकड़ने से पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है, "राष्ट्रपति भवन में होना हमेशा ही असाधारण होता है। प्रणब दा और सुवर्मा, मुझे अपने घर में बुलाने के लिए आपका बहुत शुक्रिया।"
वहीं आज 'मैरी कॉम' का टोरंटो में अनतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होना है, जिसके सिलसिले में प्रियंका टोरंटो गई हैं। उमंग कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण संजय लीला भंसाली और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने किया है।
'मैरी कॉम' कल दुनिया भर में प्रदर्शित हो रही है।
Thursday, September 04, 2014 16:06 IST