आजकल 'फाइंडिंग फैनी' के ये दोनों कलाकार दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर जगह-जगह एक साथ नजर आ रहे हैं। हाल ही में दोनों ने अपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में भी शिरकत की।
वैसे ही कपिल का शो उलटी-पुल्टी हरकतों से भरपूर होता है, ऐसे में 'फाइंडिंग फैनी' का यह जोड़ा और भी ज्यादा उलटी-सीधी हरकतें करता नजर आ रहा है। ऐसे में दोनों का आपसी मेल, लगता है इस बार का शो काफी मनोरंजक होने वाला है।
Thursday, September 04, 2014 16:06 IST