असम सरकार ने बुधवार को आगामी फिल्म 'मैरी कॉम' को कर मुक्त करने की घोषणा की। प्रियंका चोपड़ा अभिनीत यह फिल्म पांच बार की विश्व चैम्पियन महिला मुक्केबाज एम.सी. मैरी कॉम के जीवन पर आधारित है।
असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा, "चूंकि फिल्म देश के साथ-साथ पूवरेत्तर की शान मुक्केबाज मैरी कॉम के इर्द-गिर्द घूमती है, इसलिए हमने इसे मनोरंजन कर से मुक्त करने का निर्णय लिया है।"
'मैरी कॉम' आज रिलीज हो रही है। असम 'मैरी कॉम' को कर मुक्त करने वाला तीसरा राज्य बन गया है। इससे पूर्व महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश इसे कर मुक्त कर चुके हैं।
फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार ने किया है।
Friday, September 05, 2014 22:47 IST