टेलीविजन अभिनेता करण कुंद्रा और अभिनेत्री चेतना पांडे ने एमटीवी के सुपरनेचुरल शो 'फना-एन इम्पॉसिबल लव स्टोरी' के लिए एक अंतरंग दृश्य की शूटिंग की।
सूत्र की मानें तो इस दृश्य को करते समय 15 रीटेक लिए गए। करण को शो के सेट पर पहली बार चेतना को चुंबन देना था। इस दृश्य को लेकर उनमें झिझक थी। एक सूत्र ने कहा, "अंतरंग दृश्य के दौरान करण इतने घबराए हुए थे कि दृश्य 15 से ज्यादा रीटेक में फिल्माया जा सका।"
इस शो में करण एक पिशाच की भूमिका निभा रहे हैं, जो पिशाचों और भेड़मानस की कहानी है।
Friday, September 05, 2014 22:47 IST