आमिर ने फेसबुक और ट्विटर पर लिखा, "दोस्तो! मुंबई फिल्म महोत्सव को हमारी मदद की जरूरत है। मैं 11 लाख दान कर रहा हूं। बहुत अच्छा होगा यदि आप सब भी अपनी क्षमता के मुताबिक दान दें और आयोजन को सफल बनाएं। आप सब को मेरा प्यार। धन्यवाद।"
आमिर 11 लाख रुपये दान करके उन सिनेप्रेमियों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने मुंबई फिल्म महोत्सव की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। एमएफएफ का आयोजन मुंबई एकेडेमी ऑफ मूविंग इमेज (एमएएमआई) द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है।
एमएफएफ के निदेशक श्रीनिवासन नारायण इस बात से खुश हैं कि अभिनेता आमिर खान के आह्वान पर मदद मिल रही है।
नारायणन ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, "हमें आशा है कि बॉलीवुड के सभी खान यही करेंगे। हम आमिर के आभारी हैं कि उन्होंने दान के बारे में ट्विटर पर लिखा और दूसरों से भी दान करने की अपील की। हम कल (बुधवार) उनकी पत्नी किरण राव से मिले थे, लेकिन हमें इस बात का पता नहीं था कि दान मिलने वाला है।"
मुंबई फिल्म महोत्सव का आयोजन 14 से 21 अक्टूबर को किया जाना है।