अभिनेत्री नीतिू चंद्रा को जब आने वाली तमिल फिल्म 'तिलागर' के एक गाने में हाफ साड़ी पहन कर कु़थु नृत्य करने का मौका मिला तो उनकी खुशी की कोई ठिकाना नहीं रहा।
नीतू ने बताया, "मैं तमिल संस्कृति और संगीत की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। मैंने कुथु नृत्य का लुत्फ उठाया। मैं हमेशा से यह करना चाहती थी। जब मुझे यह गाना करने के लिए पूछा गया और बताया गया कि इसमें 'कुथु' नृत्य होगा, तो मैं तुरंत इसे करने के लिए तैयार हो गई।"
उन्होंने बताया, "मुझे गाने का संगीत और नृत्य निर्देशन का तरीका बहुत पसंद आया। मुझे इसे करने में कोई हर्ज नहीं हुआ। बड़े सितारे इसे करते हैं, तो मैं क्यों नहीं कर सकती।"
नीतू आखिरी बार 2013 में तमिल फिल्म 'आधि भगवान' में नजर आईं थीं। उन्होंने बताया, "मुझे 'आधि भगवान' के बाद कई फिल्मों के प्रस्ताव मिले। मैं इस फिल्म के अपने किरदार से बिल्कुल उल्ट किरदार चाहती थी।"
नीतू फिलहाल नाटक 'उपराव जान' में व्यस्त हैं। उन्होंने बताया, "मैं थिएटर में व्यस्त हूं। रविवार को मैं मुंबई के पृथ्वी थिएटर में प्रस्तुति दे रही हूं।"
Saturday, September 06, 2014 15:24 IST