फिल्म प्रोडक्शन कंपनी फैंटम फिल्म्स अलग-अलग शैलियों की फिल्में बना चुकी है। उसने अब डरावनी फिल्में बनाने के लिए ब्लमहाउस प्रोडक्शन और ईवानहो पिक्चर्स से हाथ मिलाया है।
फैंटम फिल्म्स के सह-मालिक अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, विकास बहल और मधु मैंटेना हैं। यह फिल्म निर्माण कंपनी 'लुटेरा' और 'क्वीन' सरीखी फिल्में देने के लिए जानी जाती है। इसकी आगामी फिल्मों में 'अग्ली' और 'बांबे वेलवेट' शामिल हैं।
मैंटेना ने एक बयान में कहा, "हमें भारतीय उपमहाद्वीप में अपने आप में पहली तरह के इस संघ का हिस्सा होने पर बहुत नाज है। ब्लमआउस और ईवानहो की प्रगतिशील रचनात्मक शक्तियों के साथ हमारा जुड़ना उत्साहजनक है। पांच वर्षो में न्यूनतम 10 फिल्में बनाने का करार हुआ है।" यह घोषणा गुरुवार को हुई।
Saturday, September 06, 2014 15:24 IST