भट्ट ने युवा फिल्मकार करण जौहर को भी इसी तरह के धर्मार्थ कार्यक्रम में शामिल होने की चुनौती दी। महेश ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, "हम फिल्मोद्योग के युवा और प्रतिभाशाली फिल्मकार करण जौहर को चुनौती देते हैं..हमने यहां एक लौ जलाई हैं। आप वहां एक दीप जलाएं। यही एक तरीका है, जिससे हम देश और दुनिया से अंधकार मिटा सकते हैं।"
भट्ट ने अभावग्रस्त लोगों के प्रति दया भाव रखने पर जोर दिया। ताज ग्रुप के होटल फलकनुमा ने सपना इकतारा फाउंडेशन के सहयोग से केबीआर पार्क स्थित कैंसर हॉस्पिटल के करीब जरूरतमंद लोगों के बीच बिरयानी के 500 पैकेट बांटे।
ताज फलकनुमा के महाप्रबंधक गिरीश सहगल ने कहा कि राइस बकेट चैलेंज चावल की बाल्टी दान कर भूख मिटाने की जरूरत के बारे में जागरूक कर रहा है। राइस बकेट चैलेंज अमेरिका के मशहूर 'आइस बकेट चैलेंज' का भारतीय संस्करण है।