इस बार 12 सितंबर को दो हॉट एंड सेक्सी अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण और बिपाशा बासु की फ़िल्में टकराने जा रही हैं। जहाँ दीपिका की फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' इस दिन रिलीज हो रही है वहीं बिपाशा की फिल्म 'क्रिएचर 3डी' भी इसी दिन रिलीज होगी।
जहाँ होमी अदजानिया की फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' में दीपिका के अलावा अर्जुन कपूर, डिंपल कपाड़िया, नसीरुद्दीन शाह और पंकज कपूर नजर आएँगे। इन मंझे हुए कलाकारों के अलावा फिल्म का आकर्षण फिल्म की अजीबो गरीब कहानी और घटनाए हैं। वहीं विक्रम भट्ट की फिल्म 'क्रिएचर 3डी' में बिपाशा बसु के साथ पाकिस्तानी अभिनेता अली अब्बास नकवी और मुकुल देव होंगे। वहीं इस फिल्म का आकर्षण फिल्म का वह अजीबो गरीब प्राणी है, जिसे आज से पहले कभी भी किसी ने भी नहीं देखा होगा।
Monday, September 08, 2014 15:10 IST