फिल्म 'जज्बा' में ऐश्वर्या एक शानदार वापसी कर रही हैं, वहीं इस फिल्म में उनके साथ नजर आएँगे इरफ़ान खान। सुनने में आया है कि अपनी इस फिल्म में खूबसूरत और मंझी हुई अभिनेत्री ऐश्वर्या के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
संजय गुप्ता के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में इरफ़ान खान ऐश्वर्या के पति की भूमिका में होंगे। इरफान खान ने अपनी ख़ुशी बयान करते हुए कहा, "संजय ने मुझे फिल्म का विचार समझाया जो मुझे बेहद पसंद आया। हम इस विचार को और आगे लेकर जा रहे हैं। ऐश्वर्या के साथ काम करना ऐसे ही है जैसे किसी सपने का सच होना। मैं उनके साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह फिल्म बेहद मनोरंजक है।
सुनने में आया है कि फिल्म की शूटिंग जनवरी 2015 से शुरु होगी।
Monday, September 08, 2014 15:10 IST