फिल्म निर्देशक मिलन लुथरिया अपनी आगमी फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन को लेने के इच्छुक हैं। एक सूत्र ने कहा, "मिलन अपनी आने वाली फिल्म में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को लेने के लिए बहुत लालायित हैं। अगर सब कुछ सही रहा तो, वह अगले साल फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।"
मिलन को 'द डर्टी पिक्चर' और 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' सरीखी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। वह अमिताभ के साथ 'दीवार: लेट्स ब्रिंग आवर हीरोज होम' फिल्म (2004) में काम कर चुके हैं।
फिल्म की पटकथा रजत अरोड़ा ने लिखी है, जिन्होंने फिल्म के कलाकारों के बारे में फिलहाल कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है।
उन्होंने कहा, "यह फिल्म बायोपिक नहीं है। यह एक समकालीन फिल्म है। जहां तक फिल्म के कलाकारों का संबंध है, तो फिलहाल मैं उस पर टिप्पणी नहीं कर सकता। इस वक्त इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी।"
Tuesday, September 09, 2014 14:42 IST