अभिनेता अर्जुन रामपाल आगामी फिल्म 'डैडी' में गैंगस्टर से नेता बने अरुण गवली की भूमिका में नजर आएंगे। अर्जुन अपने किरदार की बारीकियों को समझने के लिए गवली से मुलाकात करना चाहते हैं।
'डैडी' का निर्देशन गौरव बावडनकर करेंगे, जबकि इसका निर्माण मंदार दलवी करेंगे। 41 वर्षीय अर्जुन ने 'डैडी' के पोस्टर लॉन्च के मौके पर संवाददाताओं को बताया, "फिल्म में अरुण गवली की भूमिका निभाने के लिए मुझे वजन कम करना होगा। मुझे निश्चित रूप से वह शारीरिक बनावट पानी होगी।"
उन्होंने कहा, "मैं उनसे जल्द मिलना चाहूंगा और उनसे उनकी सलाह लूंगा कि वह क्या सोचते हैं, क्योंकि इससे मुझे फिल्म के लिए कड़ी मेहनत करने में मदद मिलेगी।"
'डैडी' की शूटिंग अक्टूबर के अंत में शुरू होगी, क्योंकि अर्जुन फिलहाल 'रॉय' फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
Tuesday, September 09, 2014 14:42 IST