बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और फवाद खान की आगामी फिल्म 'खूबसूरत' का नया गाना 'मां का फोन' विवादों में आ गया है और सेंसर बोर्ड ने इस पर अपनी नजरें टेढ़ी करते हुए कहा है कि इस गाने के दो मतलब निकलते हैं।
सेंसर बोर्ड ने इस गाने के निर्माताओं पर आरोप लगाते हुए कहा हैं कि इस गाने के दो मतलब निकलते हैं। जो अनुचित वाक्यांश के रूप में गलत हो सकते है। सीबीएफसी ने फिल्म रिलीज़ींग से पहले इस गाने को 15 दिनों की अवधि के लिए क्लीन चिट दी।
कार्यवाही के एक करीबी सूत्र ने बताया कि तेरी मां का और फोन के बीच एक ठहराव है। इसी कारण इस गाने को संशोधन समिति (आर.सी) के लिए भेजा गया था लेकिन गाने के पुनर्मूल्यांकन के बाद इसे क्लीन चिट दे दी गयी।
Tuesday, September 09, 2014 14:42 IST