पहले फरहा की ही फिल्म 'ओम शान्ति ओम' के लिए सिक्स पैक एब्स बनाने वाले बॉलीवुड किंग खान ने इस बार अपनी आगामी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के लिए 8 पैक एब्स बनाए हैं। जिसकी एक तस्वीर हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट की है।
दब्बू रत्नानी द्वारा खींची गई इस तस्वीर को शाहरुख ने ट्विटर पर साझा करते हुए ट्वीट किया है, "ये वाली तस्वीर दब्बू रत्नानी द्वारा ली गई हैं। शुक्रिया मेरे दोस्त। और शुक्रिया अवि गवारिकर। फराह अब मेरा और शोषण मत करना।
'हैप्पी न्यू ईयर' एक कॉमेडी फिल्म है, जो ठगी पर आधारित है। इस फिल्म में शाहरुख के अलावा, सोनू सूद, अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी, विवान शाह भी हैं और यह फिल्म 24 अक्टूबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित की जाएगी।
Tuesday, September 09, 2014 14:42 IST