बॉलीवुड खिल़ाडी अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म 'हॉलीडे: अ सोल्जर नेवर ऑफ डयूटी' बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुए| अक्षय को मुंबई के एक समुद्र तट पर पुलिसकर्मियों के एक समूह को प्रशिक्षण लेता देखकर उन पर ब़डा गर्व हुआ।
अक्षय ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, "जुहू समुद्र तट पर पुलिसकर्मियों की टुक़डी की एक क्षणिक झलक देखने को मिली। हम अपने घरों में आराम से छुट्टी का लुत्फ उठा रहे हैं, ऐसे में उन्हें हमारी रक्षा के लिए मुस्तैद होते देखकर सच में बहुत नाज हुआ। कभी छुट्टी पर न होने के लिए उन्हें वास्तव में सलाम।"
'हॉलीडे...'में अक्षय सेना के एक अधिकारी की भूमिका में थे। उल्लेखनीय है कि अक्षय अपनी आने वाली फ़िल्में गब्बर और बेबी में व्यस्त हैं| गब्बर में अक्षय कुमार के साथ करीना कपूर नजर आयेगीं|
Wednesday, September 10, 2014 15:25 IST