निर्देशक निर्माता हेमंत मदकर अब अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं। 'मुंबई 125किमी' नाम की यह फिल्म रोड ट्रिप पर आधारित एक हॉरर फिल्म होगी। जिसमें पहली बार वीणा मलिक एक भूत के किरदार में नजर आएंगी।
सुनने में आया है कि वीणा अपने इस किरदार में पूरी तरह से ढलने के लिए बहुत मेहनत कर रही हैं। ज्यादातर बॉलीवुड की डरावनी फिल्मों के अंत में भूत डराने के बजाय हँसाते हुए ही नजर आते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए वीणा फिल्म में एक मास्क वाले चेहरे के साथ दिखना चाहती हैं। साथ ही वह इस बात का भी ध्यान रख रही है कि फिल्म में भारी भरकम प्रोस्थेटिक का भी प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए।
इस फिल्म में वीणा के अलावा करणवीर वोहरा, वीजे भाटिया, वेदिता प्रताप सिंह, जोय देबरॉय और अपर्णा बाजपेयी भी नजर आएँगे। यह फिल्म 17 अक्टूबर को रिलीज होगी।
Wednesday, September 10, 2014 15:25 IST