ऋतिक ने इन पीड़ितों के लिए एक खुला पत्र लिखकर इन लोगों की मदद करने और दूसरे लोगों द्वारा भी ऐसा ही किये जाने की गुहार लगाई है। ऋतिक ने पत्र में लिखा है, "मैं रितिक रौशन हूं। मैं न्यूज चैनलों पर जम्मू कश्मीर की बाढ़ की कवरेज देख रहा हूं, इसे देख में बहुत दुखी हूं। इसमें बहुत सारे लोगों के घर और जिंदगियां बह गईं। मैं जम्मू कश्मीर कई बार जा चुका हूं और वहां कुछ फिल्मों की शूटिंग भी कर चुका हूं। मैं समझता हूं कि वहां के लोग इस तबाही में किस तरह की दिक्कतों का सामना करेंगे। मैं उन लोगों की मदद के लिए कुछ करना चाहता हूं और जानता हूं कि मुझे चाहने वाले लोग भी उनकी मदद करना चाहेंगे।" जहाँ हाल ही में बॉलीवुड के कई सितारों ने ट्विटर पर अपनी परेशानी और प्रार्थना जाहिर की थी, वहीं अब ऋतिक उन लोगों के लिए सामने आए हैं।
ऋतिक ने आगे लिखा कि आइए सब मिलकर कश्मीर के लोगों के लिए फंड इकट्ठा करते हैं। ऋतिक ने उस किट के लिए पैसा जुटाने की अपील की है, जिसमें कंबल, तिरपाल, साबुन, टूथब्रश, टूथपेस्ट, सैनिट्री नैपकिन और दरी जैसी जजरूरतमंद चीजें हैं। इस एक किट की कीमत लगभग पांच हजार रुपए है। रितिक का कहना है कि वो ऐसी 200 किट के लिए पैसा दान करेंगे।