बॉलीवुड के सुपर स्टार व महानायक अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा महा करोड़पति' की शूटिंग के सिलसिले में तीन दिन छत्तीसगढ़ में रहेंगे। बिग बी 27 सितंबर को रायपुर आएंगे और कार्यक्रम का लाइव शो 28 सितंबर को दिखाया जाएगा।
इस कार्यक्रम में कॉमेडी नाइट के कपिल शर्मा भी रायपुर के लोगों का मनोरंजन करेंगे। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में सूरत की तर्ज पर 27 और 28 सितंबर को 'कौन बनेगा महाकरोड़पति' कार्यक्रम होगा। अमिताभ बच्चन और हास्य कलाकार कपिल शर्मा 25 सितंबर को ही रायपुर पहुंच जाएंगे। सोनी इंटरटेनमेंट कंपनी ने स्टेडियम को 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक बुक कर लिया है।
छत्तीसगढ़ सिने एसोसिएशन आयोजन में स्थानीय स्तर पर सहयोग करेगा। इंडोर स्टेडियम के डिजाइन को लेकर कुछ बाधा आ रही थी, पर उसे दूर कर लिया गया है। सोनी की टेक्निकल टीम ने स्टेडियम का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद कैमरे और लाइटिंग के भारी भरकम उपकरणों को सेट करने के लिए मुंबई से एल्युमीनियम की ट्रस रूफ मंगवाई है।
इस स्ट्रक्चर पर 12 सौ से ज्यादा लाइटें और 16 कैमरे क्रेन की मदद से लगाए जाएंगे, ताकि शो के दौरान हर एंगल कवर किया जा सके। अमिताभ बच्चन पहली बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इससे पहले राज्योत्सव में बुलाने का प्रयास किया गया था, लेकिन समयाभाव के कारण नहीं आ सके थे।
'कौन बनेगा महाकरोड़पति' कार्यक्रम की शूटिंग रायपुर में होने के कारण उन्हें करीब से देखने का मौका शहरवासियों को मिलेगा।सोनी टीवी ने रायपुर का इंडोर स्टेडियम 13 दिनों के लिए बुक कराया है। यह स्टेडियम 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक के लिए बुक कराया गया है। इसके लिए सोनी टीवी ने किराये के रूप में 18.80 लाख रुपये नगर निगम के खाते में जमा कराए हैं। जोन सात के इंजीनियर संतोष पांडे ने बताया कि 18 सितंबर को ही स्टेडियम सोनी टीवी को सौंप दिया जाएगा।
रायपुर के एसडीएम संजय अग्रवाल ने बताया कि सोनी टीवी की तरफ से अमिताभ बच्चन के दो दिन 27 व 28 सितंबर को रायपुर में रहने के संबध में आवेदन दिया है। इस बात को ध्यान में रखकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है। केबीसी के स्थानीय कोआरडिनेटर योगेश अग्रवाल के मुताबिक, इस कार्यक्रम में फेरबदल के आसार नहीं हैं।
पहले यह कार्यक्रम कोलकाता में तय था, क्योंकि रायपुर में इंटरटेनमेंट कंपनी को संसाधन और दर्शकों को लेकर कुछ शंकाएं थीं।शंकाएं दूर हो जाने के बाद सोनी ने रायपुर में ही कार्यक्रम करने का फैसला लिया।
Thursday, September 11, 2014 15:11 IST