छोटे पर्दे पर धारावाहिक 'हॉन्टेड नाइट्स' का निर्देशन करने वाले और शो 'इश्क किल्स' के मेजबान फिल्मकार विक्रम भट्ट कहते हैं कि वह एक ही समय में दोनों माध्यमों (टीवी एवं फिल्में) पर काम नहीं संभाल सकते। विक्रम इस समय अपनी फिल्म 'क्रिएचर 3डी' के प्रदर्शन का इंतजार कर रहे हैं।
विक्रम ने हाल ही में एक बयान में कहा, "टीवी पर मैंने कुछ खास उपलब्धियां हासिल नहीं की हैं, लेकिन मैं बहुत कुछ कर सकता था। मुझे पता है कि आजकल टीवी पर भी बेहतरीन कार्यक्रम आ रहे हैं, लेकिन मैं टीवी में तब ही आऊंगा, जब मैं इसे अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाऊंगा। मैं दोनों माध्यम, फिल्में और टीवी एक ही समय में नहीं संभाल सकता।"
विक्रम को खास तौर पर डरावनी फिल्में और धारावाहिक बनाने के लिए जाना जाता है और उनकी आने वाली फिल्म भी इसी शैली की फिल्मों में शामिल है। अभिनेत्री बिपाशा बसु ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है।
Thursday, September 11, 2014 15:11 IST