बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री और बंगाली बाला बिपाशा बसु का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म 'क्रिएचर 3ड़ी' देश में बनी अपनी तरह की पहली फिल्म है।बिपाशा बसु की हॉरर फिल्म 'क्रिएचर 3डी' 12 सितंबर को प्रदर्शित होने जा रही है।
इस फिल्म में बिपाशा ने आहना नाम की लड़की का किरदार निभाया है। फिल्म की चर्चा करते हुए बिपाशा ने कहा, आहना आधुनिक समय की लड़की है और सिंगल है। वह एक हिल स्टेशन पर होटल खोलती है। वहीं उसकी मुलाकात मशहूर लेखक करन यानी अभिनेता इमरान अब्बास से होती है।
बिपाशा ने कहा, "करन उसके होटल का पहला मेहमान भी होता है। होटल में सब-कुछ ठीक ठाक चल रहा होता है। एक दिन अचानक वहां एक विशालकाय प्राणी के आने से उथल-पुथल मच जाती है। हमले में होटल में ठहरे हुए लोगों की मौत से आहना घबरा जाती है। वह उससे कैसे जूझती है यह फिल्म उसी पर है।
बिपाशा ने कहा, 'क्रिएचर 3डी' रोमांच से भरपूर फिल्म है। फिल्म की शूटिंग मेरे लिए आसान नहीं रही। इस प्रकार की फिल्म मैंने पहले नहीं की थी। शुरुआत में दिक्कतें आई फिर क्रिएचर के बारे में मिली जानकारी के आधार पर उसकी कल्पना करके हमने काम किया। अभी तक दर्शकों ने एनाकोंडा, जुरासिक पार्क जैसी डब मूवी देखी है लेकिन अब उन्हें ऐसी भारतीय फिल्म देखने को मिलेगी। यह देश में बनी अपनी तरह की पहली फिल्म है।
Thursday, September 11, 2014 15:11 IST