टेलीविजन धारावाहिक 'एक वीर की अरदास वीरा' में मुख्य भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री दीगंगना सूर्यवंशी रैपर यो यो हनी सिंह की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। वह हाल में उनसे मिलकर रोमांचित हो उठीं।
दीगंगना हाल में रियलिटी शो 'इंडियाज रॉ स्टार' के मंच पर पहुंचीं। हनी सिंह इस शो में परामर्शदाता की भूमिका में हैं। दीगंगना यहीं उनसे मिलीं। दीगंगना ने एक बयान में कहा, "मुझे हनी सिंह एक संगीतकार के रूप में पसंद हैं और मैं हमेशा से उनसे मिलना चाहती थी। मैंने गीत के बोल लिखे हैं और संगीत भी स्वयं दिया है। मेरे लिए हनी सिंह एक बहुत बड़े प्रेरणा स्रोत हैं।"
उन्होंने कहा, ''मैंने जब सुना कि वह फिल्म सिटी में शूटिंग कर रहे हैं, तो उनसे मिलने का फैसला लिया...मुझे नहीं लगता कि यह एक स्मृति मैं जल्द भूल पाऊंगी।"
Thursday, September 11, 2014 15:11 IST