बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अनिल कपूर के टीवी कार्यक्रम '24' की फिर से वापसी होगी। अनिल अपनी फिल्मों में व्यस्त थे। एक सूत्र के मुताबिक, "अनिल अक्टूबर से '24' के दूसरे सत्र की शूटिंग शुरू करेंगे।"
सूत्र ने बताया, "अनिल ने '24' का पहला सत्र करने के लिए फिल्मों से कुछ दिन का अवकाश लिया था। इसके बाद अपनी दो फिल्में - जोया अख्तर की 'दिल धड़कने दो' और अनीस बज्मी की 'वेलकम बैक' पूरी करने के लिए उन्हें टेलीविजन से अवकाश लेना पड़ा। यह पूरा हो चुका है, अब वह फिर से '24' की शूटिंग शुरू करने को तैयार हैं।"
अनिल (57) ने अंतर्राष्ट्रीय टीवी श्रृंखला '24' के भारतीय रूपांतरण '24' से छोटे पर्दे पर अपना आगाज किया था। यह शो कलर्स चैनल पर प्रसारित हुआ था।
शो में अनुपम खेर, शबाना आजमी, टिस्का चोपड़ा, अनीता राज और मंदिरा बेदी जैसे कलाकार भी नजर आए थे। शो का निर्माण अनिल कपूर फिल्म कंपनी और रमेश देव प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ था। इसका निर्देशन अभिनय देव ने किया था।
Friday, September 12, 2014 18:16 IST