फिल्म 'बॉबी जासूस' में विद्या बालन के ऑपोज़िट दिखे अली फज़ल जल्द ही सिप्पी बैनर की फिल्म 'सोनाली केबल' में दिखेंगे। फिल्म में अली हॉट एंड हैप्पनिंग दिखती रिया चक्रव्रती के ऑपोजिट हैं।
हाल ही में सुनने में आया है कि अली अपनी बैक टू बैक सफल फिल्मों की सफलता से नाखुश हैं। इसका कारण है उनकी पिछली वुमन सेंट्रिक फिल्में। 'बॉबी जासूस' और 'सोनाली केबल' करने के बाद अली ने ऐसी फिल्मों से दूरी बनाने का सोच लिया है।
सूत्र के मुताबिक अली ने अपने मैनेजर को सख्ती से कहा है कि खास तौर पर अब उनके पास ऐसी किसी फिल्म का प्रस्ताव ना लाया जाए जिसमें महिला की खास भूमिका हो। फिल्म में कंटेंट के साथ वे नायिका प्रधान फिल्मों के टाइटल से भी परहेज कर रहे हैं। चाहे फिल्म में कितना भी दमदार किरदार क्यों न हो। अली फिल्म 'सोनाली केबल' में मराठी मुलगा बनें है। उनकी यह फिल्म अक्टूबर में रिलीज होगी।
Sunday, September 14, 2014 12:47 IST