फिल्म निर्देशक मोहित सूरी मशहूर उपन्यासकार चेतन भगत के आगामी उपन्यास 'हाफ गर्लफ्रेंड' पर आधारित फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं। यह उपन्यास एक बिहारी लड़के के समाज के उच्च तबके की लड़की के प्रेम में पड़ने की कहानी है।
भगत ने रविवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "यह घोषणा करते हुए बहुत खुश हूं कि (आशिकी 2, एक विलेन) निर्देशक मोहित सूरी मेरी किताब 'हाफ गर्लफ्रेंड' पर आधारित फिल्म का निर्देशन करेंगे।"
यह भगत के उपन्यासों पर बनने वाली छठी फिल्म होगी। इससे पूर्व उनके उपन्यास 'फाइव प्वाइंट समवन (3 इडियट्स), 'वन नाइट एट द कॉल सेंटर' (हेलो), 'द थ्री मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ' (काय पो चे) और '2 स्टेट्स : द स्टोरी ऑफ माय मेरिज' (2 स्टेट्स) पर फिल्में बन चुकी हैं।
मोहित फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू कर सकते हैं। फिल्म के लिए कलाकारों का चयन होना बाकी है।
Monday, September 15, 2014 14:57 IST