अभिनेता अर्जुन कपूर पिछले दिनों फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' का प्रचार करने एक कॉलेज में जाने वाले थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें यह योजना रद्द करनी पड़ी।
उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, "मैं बिल्कुल तैयार था। अचानक मुझसे कहा गया कि कॉलेज के कार्यक्रम में न जाएं, क्योंकि ट्रस्टी ने हमें वहां नहीं जाने के लिए कहा है।"
उन्होंने आगे लिखा, "निराशा हुई...अपने कॉलेज में फिर कदम रखने के सपने संजोए था। मुझसे कहा गया कि सुरक्षा का मुद्दा है। उम्मीद करता हूं एक न एक दिन वापस अपने कॉलेज जा पाऊंगा।"
फिल्कार होमी अदजानिया की 'फाइंडिंग फैनी' अंग्रेजी भाषा में बनाई गई है, जिसमें दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया, पंकज कपूर और नसीरूद्दीन शाह ने काम किया है।
Monday, September 15, 2014 14:57 IST