बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और बिपाशा बसु की फिल्में क्रमश: 'फाइंडिंग फैनी' और 'क्रिएचर 3डी' हाल में रिलीज हुई, लेकिन दोनों में से कोई भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा सकी।
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर दीपिका की 'फाइंडिंग फैनी' ने आला दर्शकों को प्रभावित किया, तो बिपाशा की 'क्रिएचर 3डी' को ज्यादा कद्रदान नहीं मिले। दोनों फिल्में इसी शुक्रवार को रिलीज हुईं। 'फाइंडिंग फैनी' अब तक करीब 10 करोड़ रुपये कमा चुकी है, जबकि 'क्रिएचर 3डी' ने 6.88 करोड़ रुपये कमाए हैं।
मल्टीमीडिया कंबाइन्स के राजेश थडानी ने बताया, "फाइंडिंग फैनी' ने करीब 10 करोड़ रुपये की कमाई की है। लोग 'फाइंडिंग फैनी' जैसी फिल्में देखने नहीं जाएंगे। यह मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू जैसे बड़े शहरों में लोकप्रिय ही है। 'क्रिएचर 3डी' की बॉक्स ऑफिस कमाई बताती है कि यह लोगों को डराने के अपने प्रयास में सफल नहीं रही।"
फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा ने माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर पर लिखा, "इस क्रिएचर को एक बढ़िया पटकथा की मांग करनी चाहिए थी।"
Monday, September 15, 2014 14:57 IST