सलमन ने कहा, "अभी तो सिर्फ मोदी को सिर्फ 100 दिन हुए हैं। उन्हें थोड़ा और वक्त देना चाहिए क्योंकि हर कोई इसका हकदार होता है। वे अपनी टीम के साथ देश के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। जबकि लोग तो यहां कोई जिम्मेदारी लेना ही नहीं चाहते और जो भी उनकी आलोचना कर रहे हैं उन्हें मैं चैलेंज करता हूं कि पहले अपनी हाउसिंग सोसायटी का चेयरपर्सन तो बनकर दिखाएं। देश चलाना तो दूर की बात है। आप खुद ही जान जाएंगे कि किसी को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।"
वहीं सलमान ने इस बात पर भी जोर दिया कि मोदी को फैसले लेने की पूरी स्वतंत्रता दी जानी चाहिए। अपने आने वाले शो 'बिग बॉस' को होस्ट करने जा रहे सलमान ने कहा "हमने जब उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में चुना है तो हमें उन्हें वो सम्मान देना होगा। उन्होंने पाकिस्तान के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया इसे सुनकर अच्छा लगा।"
'दबंग' एक्टर मोदी के ड्रम बजाने के भी फैन हैं। उन्होंने कहा उनका ड्रम बजाना भी पसंद आया। सलमान ने माना, "मैंने उन्हें ड्रम बजाते हुए देखा है। उन्हें अच्छे से उसे बजाया, वो वाकई काफी कूल हैं।"