अपनी फिल्मों के माध्यम से हमेशा सामाजिक मुद्दों को उठाने वाले प्रकाश झा ने उन अटकलों पर विराम लगाया है, जिनमें कहा जा रहा था कि वह अगली फिल्म मोदी पर बनाएँगे।
उन्होंने इस बात से इंकार करते हुए कहा है, कि उनकी अगली फिल्म आधुनिक समाज और पुलिस के रिश्तों पर आधारित होगी, ना कि नरेंद्र मोदी पर। फिल्म के जनवरी तक शुरू होने की खबर है।
वॉशिंगटन डीसी दक्षिण एशियाई फिल्म उत्सव के दौरान आयोजित एक गोष्ठी में शिरकत कर रहे झा ने कहा, "मैंने अभी तक अपनी फिल्म का नाम तय नहीं किया है। यह फिल्म समाज और पुलिस के रिश्तों पर आधारित होगी।"
झा ने इस फिल्म की कहानी खुद ही लिखी है। हालांकि उन्होंने फिल्म के कलाकारों के नाम का खुलासा नहीं किया लेकिन एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "मैं मोदी पर फिल्म नहीं बना रहा हूं। उनकी कहानी की परतें अभी खुलनी बाकी हैं। देखते हैं ये क्या रूप लेती है।"
Tuesday, September 16, 2014 16:19 IST