शाहरुख खान ने दीपिका के द्वारा उठाए गए उस कदम के लिए तारीफ की है जिसमें उन्होंने अपनी एक क्लीवेज फोटो (ओहएमजी: दीपिका पादुकोण क्लीवेज शो) से नाराज होकर इसके बदले में ट्विटर पर करारा जवाब दिया था।
दीपिका सोमवार को अपनी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के गीत लॉन्च के मौके पर उपस्थित थी, जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि मैंने वही कहा, जो कहना चाहिए था और जिसका ध्यान रखा जाना चाहिए।"
वहीं शाहरुख ने भी उनकी तारीफ़ करते हुए कहा, "उन्होंने जो कुछ भी कहा वह शानदार था...हम में वह करने की हिम्मत नहीं है, जो कुछ उन्होंने किया है। लेकिन हमें उनपर यकीन है और हम उनका साथ देंगे।"
हम व्यक्तित्व और उस कार्य का जो हम करते हैं, का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने जो कुछ भी किया वह बहुत अच्छा था हम उनके साथ हैं। हम में से हर किसी को उनके साथ होना चाहिए..लेकिन हमें विवादों का मुद्दा बनाकर तुच्छ नहीं करना चाहिए।"
रविवार को एक रिपोर्ट पर दीपिका ने सख्त कदम उठाते हुए कहा था, "हाँ मैं एक औरत हूँ, मेरे पास ब्रेस्ट और क्लीवेज हैं। आपको कोई प्रॉब्लम।"
Tuesday, September 16, 2014 16:19 IST