आमिर खान की फिल्म 'पीके' का एक और मोशन पोस्टर आ गया है, जिसमें वह अपने दोनों अब तक के अवतारों से अलग खाकी वर्दी में नजर आ रहे हैं।
आमिर ने इस फिल्म के सबसे पहले न्यूड पोस्टर, जिसमें वह हाथ में ट्रांजिस्टर पकडे खड़े थे काफी, सनसनी मचाई थी। इसके बाद दूसरे पोस्टर में वह एक गुजरती परिधान में हाथ में बैंड लिए दिखे। लेकिन इस बार वह बेहद ढीली ढाली खाकी वर्दी में नजर आ रहे हैं। साथ ही इस बार वह पोस्टर में अकेले नहीं हैं बल्कि उनके साथ संजय दत्त भी हैं।
बार भैरो सिंह बने संजय दत्त आमिर खान वाली गुजरती वेश-भूषा और बैंड लिए नजर आ रहे हैं। जो कि उनका मित्र है और इसकी जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि खुद आमिर ने दी है। उन्होंने ट्विटर पर अपना यह मोशन पोस्टर रिवील किया है, जिसमें वह भोजपुरी बोलते नजर आ रहे हैं।
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म दिसंबर को रिलीज होगी। जिसमें आमिर एक एलियन के किरदार में नजर आएँगे। वहीं उनके अलावा फिल्म में अनुष्का शर्मा, संजय दत्त, सुशांत सिंह राजपूत भी होंगे।
Tuesday, September 16, 2014 16:19 IST