जहाँ सोनम कपूर अपनी इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म 'खूबसूरत' से सिने-स्क्रीन पर कदम रख रही है, वहीं इसी दिन रेखा की फिल्म 'सुपर नानी' का ट्रेलर भी लॉन्च किया जाएगा।
काफी समय से अधर में लटकी रेखा की इस फिल्म 'सुपर नानी' की गाडी आख़िरकार चल पड़ी है, और इसी शुक्रवार को इसका ट्रेलर सबके सामने होगा। वहीं फिल्म की रिलीज की डेट भी 24 अक्टूबर तय कर दी गई है।
'सुपर नानी' में रेखा के साथ-साथ शरमन जोषी, श्वेता कुमार, अनुपम खेर और रंधीर कपूर भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।
Wednesday, September 17, 2014 15:40 IST