बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर 'मिस्टर राइट' की तलाश में हैं। 29 साल की सोनम का नाम भले ही 'आई हेट लव स्टोरी' फिल्म के निर्देशक पुनीत मल्होत्रा और 'मौसम' के सह-अभिनेता शाहिद कपूर के साथ जोड़ा गया हो, लेकिन वह कहती हैं कि उन्हें उनके सपनों का राजकुमार अभी नहीं मिला है।
एक बयान में कहा गया है कि सोनम ने टेलीविजन सेलीब्रिटी टॉक शो 'लुक हु इस टॉकिंग विद निरंजन' में अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी के बारे में खुलकर बात की। सोनम ने कहा, "मैं अकेली हूं और उस मर्द की तलाश में हूं, जो मुझे नीचा न दिखाए। मैं अपनी सारी कहानियां अपने बच्चों के साथ साझा करना चाहूंगी, लेकिन मेरी जो छवि गढ़ी गई है, उसके बारे में कुछ नहीं बताऊंगी। मैं अंतत: फिल्म मेकर भी बनना चाहती हूं।"
Wednesday, September 17, 2014 15:40 IST