सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की टीम के साथ विश्व भ्रमण पर निकलने जा रहे हैं। वह कहते हैं कि वह ऐसा अपने फायदे के लिए नहीं, बल्कि दर्शकों के मनोरंजन के लिए कर रहे हैं।
शाहरुख के 'स्लैम टूर' में 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित, मलायका अरोड़ा खान, रैपर यो यो हनी सिंह और कनिका कपूर भी शामिल होंगी। यह टूर 19 सितंबर को अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में शुरू होगा।
शाहरुख सोमवार को 'हैप्पी न्यू ईयर' के संगीत लॉन्च पर मौजूद थे। इस दौरान संवाददाताओं ने उनसे उनके टूर के बारे में जानकारी मांगी, जिस पर शाहरुख ने बताया, "वर्ल्ड टूर खुदगर्जी का शो नहीं है। यह दर्शकों के लिए है। हम उनका मनोरंजन करने वाले हैं।"
शाहरुख ने कहा, "हम टूर पर 'हैप्पी न्यू ईयर' और अन्य मशहूर गीतों पर भी प्रस्तुति देंगे। बोमन और फराह अपने सिक्स पैक एब्स के साथ 'दर्द-ए-डिस्को' पर एक खास प्रस्तुति देंगे (हंसते हुए)।"
Wednesday, September 17, 2014 15:40 IST