जहाँ होमी अदाजानिया की फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' ने पहले चार दिनों में 18 करोड़ की कमाई कर ली है, वहीं दूसरी और विक्रम भट्ट की 'क्रिएचर 3डी' ने भी अपनी लागत वसूलते हुए 13 करोड़ कमा लिए हैं।
प्रदर्शक राजेश थडानी कहते हैं, "'फाइंडिंग फैनी' को एक विशेष ग्रुप के लोगों द्वारा पसंद किया गया है। यह एक व्यावसायिक फिल्म नहीं है, लेकिन इसे मल्टीप्लेक्स दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। वहीं 'क्रिएचर 3डी' एक कमजोर आकर्षण केंद्र होने के बावजूद एक 3डी फिल्म है।"
वहीं व्यापार विश्लेषक आमोद मेहरा का कहना है, "फाइंडिंग फैनी' ने औसत दर्जे की शुरुआत की थी। इसमें शनिवार के चलते हुआ है। वहीं यह रविवार को भी एक अच्छी कमाई पर रही। लेकिन अभी जाने के लिए बहुत लंबा रास्ता पड़ा है। यह फिल्म इंग्लिश में है, और इसके ग्राहक उच्च मध्यम वर्गीय है। हालाँकि आलोचकों से फिल्म को प्रशंसा मिली और उन्हें यह फिल्म पसंद आई, लेकिन उनकी यह प्रतिक्रिया दर्शकों के लिए इतनी उत्साहवर्धक नहीं रही।
मेहरा ने 'क्रिएचर 3डी' के बारे में कहा कि 'क्रिएचर 3डी' भी दर्शकों को एक बड़े पैमाने तक खींचने में नाकामयाब ही रही है। इसने हफ्ते के अंत में औसत बिजनेस किया। फिल्म की इतनी कमाई 3डी इफेक्ट्स के चलते हुई है। फिल्म ने सिंगल स्क्रीन पर अच्छा व्यापार किया है।
वहीं 'मैरी कॉम' अभी तक भी अच्छा व्यापार कर रही है। इस हफ्ते की कमाई के बाद वह 50 करोड़ पर पहुंच गई है।