बॉलीवुड के सबसे चर्चित प्रेमी जोड़े रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की बात करें तो इनके रिश्तों की गर्माहट के बार में सभी को जानकारी है। यहाँ तक कि दोनों की शादी की भी अटकलें लगती रहती हैं। लेकिन बावजूद इन सबके इन दोनों ने कभी भी अपने इस रिश्ते के बारे में कुछ भी खुलकर नहीं बोला और ना ही कभी इसे स्वीकार किया है। लेकिन इस बार कैट ने रणबीर को लेकर एक बहुत बड़ी बात कही है।
आईएनएस को दिए एक साक्षात्कार में जब उनसे उनकी आगामी फिल्म 'बैंग बैंग', उनकी बहन इसाबेल कैफ और उनके कथित प्रेमी रणबीर कपूर को लेकर खुल कर बात की गई जिसमें उन्होंने रणबीर को अपनी जिदंगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया।
जब कैट से उनकी फिल्म 'बैंग बैंग' के बारे में पूछा गया कि यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'नाइट एंड डे' का रीमेक है, इसके जवाब में कैट ने कहा, "मैंने फिल्म देखी है, और सिद्धार्थ आनंद ने सिर्फ फिल्म की बनावट को उधार लिया है। मैं कहूँगी कि 'बैंग बैंग' को नाइट एंड डे' का रीमेक कहने के बजाय इसे उस से प्रेरणा लेकर बनाया गया है। मैं इसमें मुसीबत में फंसी एक लड़की का किरदार नहीं निभा रही हूँ। मुझे यकीन है कि तुलना तो की जाएगी लेकिन सिर्फ पहले दस मिनट तक, बाद में आपको पता चलेगा कि यह 'नाइट एंड डे' के जैसी नहीं है। मेरे ख़याल से इसमें सिर्फ एक एक्शन दृश्य ऐसा है जो मुझे हॉलीवुड की याद दिलाता है।
सिर्फ कैट ही नहीं बल्कि अब उनकी बहन इसाबेल कैफ भी फिल्मों में शुरुआत कर रही हैं, जहाँ वह फ़िलहाल अपनी इंग्लिश मूवी 'डॉ. कैबी' में जुटी हैं, वहीं उनके बॉलीवुड में आने की संभावना भी हो सकती हैं। जब कैट से पूछा गया कि क्या आप अपनी बहन को सलाह देती हैं, इस पर कैट ने कहा, "हाँ, पिछले हफ्ते वह अपनी पहली म्यूजिक लॉन्च के लिए कनाडा में थी। हम छः बहने हैं, और वह मेरी सबसे छोटी बहन है, लेकिन वह मुझसे बिलकुल अलग है। उसने पहले चार सालों में अपने आप को एक्टिंग और डांसिंग में परफेक्ट किया है। अगर बॉलीवुड में काम करना है तो उसे सिर्फ अपनी एक चीज पर काबू पाना होगा और वह है भाषा। वह अपनी शुरुआत इंग्लिश फिल्म से कर रही है, क्योंकि वह इसमें सहज है। अगर वह यहाँ आना चाहती है, और हिंदी फिल्मों में काम करना चाहती है, तो यह उसका अपना फैंसला होगा। लेकिन नहीं, मुझे नहीं लगता कि मैं सिर्फ उसके लिए कोई फिल्म बनाउंगी। मुझे यकीन है कि वह अपना रास्ता खुद ढूंढ लेगी।
वहीं सलमान द्वारा उनके मैअकप मैन के विरोध में की गई सहायता के बारे में उनका कहना है, "सलमान के मेकअप आर्टिस्ट के भाई और कुछ और लोग मेकअप आर्टिस्ट एसोसिएशन के सदस्य हैं। मेरा मैनेजमेंट ही मेरे लिए मेकअप और हेयर आर्टिस्ट निर्धारित करते हैं। मेरा जो मेकअप आर्टिस्ट था, उसके पास एक यूनियन कार्ड था, और उसने सोचा कि उसके काम करने के लिए यही काफी है। लेकिन दूसरी एसोशिएसन ने इस पर एतराज जताया। बाद में उन्होंने मामला निबटा लिया। सलमान का परिवार हमेशा से ही मेरे करीब रहा है और मैं आशा करती हूँ कि यह हमेशा ही ऐसा रहेगा। लेकिन हमेशा उन्हें ही सहयाता के लिए नहीं बुला सकती।
क्या अब आप रणबीर के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करने के लिए तैयार हैं? इस सवाल का जवाब कैट ने कुछ इस तरह से दिया, "रणबीर मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, लेकिन मैं जल्द ही भविष्य में शादी के बंधन में बंधने नहीं जा रही, मैंने इसके बारे में अभी तक नहीं सोचा है। मैं मुश्किल से ही अपने रिश्तों के बारे में बात करती हूँ। मेरे जीवन के शुरुआती समय में यही फैंसला है जो मैंने लिया है।"
वहीं इबिज़ा से रणबीर के साथ उनकी बिकनी वाली लीक फोटो के बारे में कैट ने कहा, "ये मेरी प्राइवेसी पर एक हमला था, जिस पर गुस्सा होना मेरी तरफ से स्वाभाविक बात थी। मैं मीडिया के साथ सहज हूँ, लेकिन जब मैंने वह तस्वीरें देखी तो मुझे बहुत दुःख हुआ। मैं अपने कार्य के लिए पछतावा नहीं करती। लेकिन मुझे अभी भी यही लगता है कि वहां कुछ सीमाएं होनी चाहिए थी।"
Wednesday, September 17, 2014 15:40 IST