ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान टेलीविजन धारावाहिक 'वन्डर बैलून' (1980) में अभिनय कर चुके हैं। वह अब एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर हैं, लेकिन इस दफा फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवरिकर के धारावाहिक 'एवरेस्ट' के संगीतकार के रूप में।
रहमान कहते हैं कि पिछले 34 वर्षों में छोटा पर्दा बहुत बड़ा माध्यम बन गया है। रहमान ने मंगलवार को 'एवरेस्ट' के प्रोमो और पोस्टर लॉन्च के मौके पर कहा, "मैंने 'वन्डर बैलून' से शुरुआत की। तब से लेकर अब तक छोटा पर्दा बहुत बदल गया है। यह बहुत बड़ा हो गया है...अब इसकी एक बड़ी परिभाषा है।"
रहमान पूर्व में गोवरिकर की फिल्म 'लगान', 'जोधा अकबर' और 'स्वदेश' में संगीत दे चुके हैं। उन्होंने कहा, "आशुतोष ने मुझे अपनी फिल्मों में बहुत सारे अच्छे गीत दिए। मेरे लिए आशुतोष और स्टार प्लस के साथ शुरुआत करना बहुत बढ़िया है।"
![](https://santabanta.com/newsite/cinemascope/feed/2023/rahman3.jpg)
Thursday, September 18, 2014 14:58 IST