रणवीर सिंह, अली जाफर, परिणीति चोपड़ा और गोविंदा अभिनीत रोमांटिक एक्शन फिल्म 'किल दिल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसमें फिल्म के सभी कलाकार अपनी अब तक की भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
हालाँकि रणवीर सिंह तो पहले अपनी फिल्म 'गुंडे' में गुंडे के किरदार में नजर आ चुके हैं, लेकिन पाकिस्तानी कलाकर अली जाफर, गोविंदा और परिणीति तीनों का ही ऐसा रूप पहली बार देखने को मिलेगा।
फिल्म की कहानी दो ऐसे युवाओं देव (रणवीर सिंह) और टूटू (अली जाफर) की है, जो भैयाजी (गोविंदा) की छत्रछाया में पल बढ़ कर हत्यारे बन गए हैं। दोनो की बेहद पक्की दोस्ती में दिशा (परिणीति चोपड़ा) दरार का काम करती है। जिसके बाद धोखे और झूठ का खेल शुरू होता है।
इस मनोरंजक थ्रिलर फिल्म का निर्देशन शाद अली द्वारा, और निर्माण आदित्य चोपड़ा द्वारा किया गया है। फिल्म 14 नवंबर को विश्वभर में रिलीज होगी।
Thursday, September 18, 2014 14:58 IST