कहा जा रहा है कि करण मीडिया को उनके सेट पर देर से पहुंचने के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे थे, जिसमें उनके दीपिका और अर्जुन के साथ दिए गए स्पेशल एपिसोड को एडिट कर दिया गया।
सूत्रों का कहना है, "दीपिका और अर्जुन अपनी फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' के प्रोमोशन के लिए एक खास एपिसोड शूट करने शो के सेट पर आए थे। जिसमें उन्हें शो के मुख्य कलाकारों दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल के साथ शूट करना था। लेकिन शो निर्माता दीपिका और अर्जुन को उनके दूसरे कमिटमेंट्स के चलते ज्यादा देर तक नही रोक सके। जिसका नतीजा ये हुआ कि उन्होंने अंतिम समय में स्क्रिप्ट बदल दी और यह एपिसोड करण के बिना ही शूट करना पड़ा।"
सूत्र ने बताया कि जब करण सेट पर पहुंचे तो शूटिंग लगभग खत्म हो चुकी थी। सूत्र ने आगे कहा, "अब करण के लिए एक भी सीन शूट के लिए नहीं बचा था इसके चलते वह बेहद परेशान हो गए। जिसके चलते उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया और इसका दोष मीडिया के सिर पर मढ दिया। उन्होंने मीडिया को शो के सेट पर आने से रोक दिया।" सूत्र ने बताया, "शो के प्रचारकों के कहने के बाद भी करण ने मीडिया को सेट पर नहीं जाने दिया।"
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "कुछ मीडिया कर्मियों को अंदर आने से रोकने के बाद करण ने शो के निर्माता को कहा कि इनसे कहिये कि ये बाहर चले जाए, नहीं तो वह यहाँ से चले जाएंगे। इसके बाद उनकी सह-कलाकारा दिव्यांका ने मामले में दखल अन्दाजी करते हुए यह घोषणा की कि यदि मीडिया को बाहर भेजा जाएगा तो वह भी वहां से निकल जाएंगी।"
जब इस बारे में करण से बात करने के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस एपिसोड के पहले हिस्से में शूट नहीं करना था। मैं अपनी शूटिंग के दौरान मीडिया के लोगों को आस-पास नहीं चाहता था क्योंकि जब सेट पर बहुत ज्यादा लोग होते हैं तो मेरा ध्यान भटक जाता है। जैसे ही मेरा शूट खत्म हो जाता उन्हें आने दिया जाता।"
वहीं दिव्यांका ने इस बात की पुष्टि की कि करण ने कुछ मीडिया पर्सन्स के साथ बदसलूकी की। "मैं करण के खिलाफ नही हूँ, लेकिन मीडिया तो सिर्फ अपना काम कर रहा था। वे कुछ भी गलत नहीं कर रहे थे और मैं इंसानियत के नाते उनका साथ दे रही थी।"