मुंबई फिल्म फेस्टिवल (एमएफएफ) का बहुप्रतीक्षित 16वां संस्करण 14 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। फिल्मोत्सव में 65 से ज्यादा देशों की 185 से अधिक फिल्में दिखाई जाएंगी। पिछले दिनों एमएफएफ को अपने आयोजन के लिए फंड जुटाने में काफी दिक्कत हुई थी।
एमएफएफ के निदेशक श्रीनिवासन नारायण ने वित्तीय दिक्कतों के संबंध में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि मुझे स्वयं को यह यकीन दिलाने के लिए चिकोटी काटनी पड़ेगी कि यह सच में आयोजित होने जा रहा है। 15 दिन पहले हम बयान जारी करने जा रहे थे कि इसका आयोजन नहीं हो रहा है। बाद में कई लोग इसके समर्थन में आगे आ गए।
इस साल फंड की कमी की वजह से फिल्मोत्सव का भविष्य अधर में था, लेकिन आखिरकार समस्या हल हो गई और अब घोषणा की गई है कि विजेताओं को नकद पुरस्कार के रूप में 2,00,000 डॉलर दिए जाएंगे। मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (एमएएमआई) द्वारा आयोजित इस आठ दिवसीय फिल्मोत्सव का प्रमुख आयोजन स्थल पीवीआर सिनेमा होगा।
Friday, September 19, 2014 19:50 IST