एमएफएफ के निदेशक श्रीनिवासन नारायण ने वित्तीय दिक्कतों के संबंध में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि मुझे स्वयं को यह यकीन दिलाने के लिए चिकोटी काटनी पड़ेगी कि यह सच में आयोजित होने जा रहा है। 15 दिन पहले हम बयान जारी करने जा रहे थे कि इसका आयोजन नहीं हो रहा है। बाद में कई लोग इसके समर्थन में आगे आ गए।
इस साल फंड की कमी की वजह से फिल्मोत्सव का भविष्य अधर में था, लेकिन आखिरकार समस्या हल हो गई और अब घोषणा की गई है कि विजेताओं को नकद पुरस्कार के रूप में 2,00,000 डॉलर दिए जाएंगे। मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (एमएएमआई) द्वारा आयोजित इस आठ दिवसीय फिल्मोत्सव का प्रमुख आयोजन स्थल पीवीआर सिनेमा होगा।